उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है. लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लदे एक डंपर ने वहां खड़ी कारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वहां मौजूद 3 गाड़ियां दब गईं. एक कार डंपर और टोल प्लाजा के पोल के बीच फंस गई जिसमें दबकर 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गईं.
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है. डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लदे एक डंपर ने वहां खड़ी कारों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वहां मौजूद 3 गाड़ियां दब गईं जबकि एक कार डंपर और टोल प्लाजा के पोल के बीच फंस गई. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गईं. हालांकि, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह दुर्घटना सुबह 7.35 बजे हुई.
घटनाक्रम के मुताबिक लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह खनन सामग्री से भरे तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को अचानक जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार डंपर और पोल के बीच दबकर चकनाचूर हो गई. तस्वीर इतनी भयावह है कि उसे देखना मुश्किल हो रहा है. कार में सवार टिहरी जिला न्यायालय में तैनात दो कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई. कार और कार में फंसे लोगों को निकालना मुश्किल हो गया. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उनके क्षतिग्रस्त शव कार से बाहर निकाला. आरोपी डंपर चालक को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खनन सामग्री से भरा डंपर देहरादून की साइड से बेहद तेज गति में टोल प्लाजा में आया. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता डंपर आगे चल रही कारों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया और एक कार को बुरी तरह से चपेट में ले लिया. डंपर तभी रुका जब कार डंपर और टोल प्लाजा के एक बड़े पिलर के बीच में बुरी तरह फंस गई. इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर-15 रायपुर देहरादून निवासी रतनमणि उनियाल और थान गांव थाना थत्यूड़ टिहरी निवासी पंकज कुमार में हुई.
ये भी पढ़ें: आज की पांच बड़ी ख़बरें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी छत्तीसगढ़ का दौरा, योगी सरकार को पूरे हुए 8 साल