लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है, यहां केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत बन रही दो मंजिला नई बिल्डिंग अचानक गिर गई. लेंटर गिरने से 40-50 लोग मलबे में दब गये। खबर लिखे जाने तक 23 लोगों को निकाला लिया गया था, कई लोग अभी भी दबे हुए हैं। इस स्टेशन का निर्माण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहा था। करोड़ों की लागत से यहां विकास कार्य चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
राज्यमंत्री भी पहुंचे
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय प्रशासन मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम कर रहा है। अभी तक 6 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है। इसमें दबे अन्य मजदूरों को JCB की मदद से बाहर निकाला जा रहा। मौके पर स्थानीय प्रशासन समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद हैं। मलबे के नीचे दबने से घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण भी हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।
कन्नौज हादसे को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज कुमार सिंह ने कहा कि हमें दोपहर 2:39 बजे घटना की जानकारी मिली। इसमें 5 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उन्हें 5 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। रेलवे और राज्य सरकार की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। राहत और बचाव का कार्य जारी है.
हम चाकर रघुवीर के..,योगी ने की रामलला की पूजा, पीतांबर वस्त्र में दिखे बालक राम
असम पहुंचा खतरनाक HMPV वायरस, 10 महीने का बच्चा संक्रमित, भारत में मिल चुके है इतने केस