• होम
  • Breaking News Ticker
  • केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं: सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के आरोप में FIR दर्ज

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं: सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के आरोप में FIR दर्ज

अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

inkhbar News
  • March 28, 2025 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यह कार्रवाई की है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के कथित उल्लंघन को लेकर एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई। मामला सार्वजनिक धन के दुरुपयोग से जुड़ा हुआ है। केजरीवाल समेत अन्य पर भी पुलिस ने एक्शन लिया है।

दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अनुपालन रिपोर्ट दाखिल कर बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल 2025 को होगी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस के अनुसार, यह मामला दिल्ली में हाल ही में हुए एक प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है, जिसमें AAP नेताओं पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। हालांकि, एफआईआर में शामिल अन्य व्यक्तियों के नाम अभी स्पष्ट नहीं किए गए हैं।

AAP ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है, जबकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई कार्रवाई है। अगली सुनवाई में कोर्ट एफआईआर की प्रगति और साक्ष्यों पर विचार करेगा।

यह भी पढ़ें-

बरेली रेलवे स्टेशन से लड़की का मुंह दबाकर झाड़ियों में ले गया, रेप करके फेंका, खून में सनी बच्ची की हालत ख़राब