Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • BJP के मुकाबले आधी सीट पर सिमट गया महाविकास अघाड़ी, जानें कैसे हुआ खेल

BJP के मुकाबले आधी सीट पर सिमट गया महाविकास अघाड़ी, जानें कैसे हुआ खेल

महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी को नकार दिया है. महायुति एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. वहीं इस नतीजों पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि कुछ तो नतीजों में गड़बड़ हुआ है. महायुति ने पूरी मशीनरी को अपने कब्जे में ले लिया है.

Advertisement
Maharastra Assembly
  • November 23, 2024 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. शुरुआती दो घंटों में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर देखने को मिल रही थी. परंतु जैसे-जैसे समय बीतना शुरू हुआ, महायुति रुझानों में एकतरफा जीत हासिल करने लगी. महायुति को 200 से अधिक सीट मिलती नजर आ रही है. वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन को बीजेपी के मुकाबले आधी सीट भी नहीं मिल रही है. एमवीए मात्र 55 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 128 सीटों पर आगे चल रही है. इसका मतलब बीजेपी 86% सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि महाराष्ट्र में एमवीए को 75 सीटें भी नहीं मिल रही है.

जनता ने महाविकास अघाड़ी को नकारा

महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी को नकार दिया है. महायुति एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. वहीं इस नतीजों पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि कुछ तो नतीजों में गड़बड़ हुआ है. महायुति ने पूरी मशीनरी को अपने कब्जे में ले लिया है. महाविकास अघाड़ी  के नेता कुछ भी बोलें,  तस्वीर साफ है महायुति सरकार बनाने जा रही है. कल उनकी मुंबई में बैठक होगी जिसमें नेता का चुनाव होगा.

महायुति 215 सीटों पर आगे

बता दें इस समय जो चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं, उनमें महायुति 215 सीटों पर आगे चल रही है.महाविकास 61 सीटों पर आगे चल रहा है. यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-) के बीच है.288 विधानसभा सीटों के लिए सभी पार्टियों के 4,136 उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं 2,086 उम्मीदवार निर्दलीय लड़े. 150 से अधिक सीटों पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार भी शामिल हैं जो अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़े:  महाराष्ट्र में महायुति, झारखंड में इंडिया का झंडा बुलंद

Advertisement