Maharashtra: सतारा में आदिवासी महिला के साथ 11 लोगों ने किया गैंगरेप

Maharashtra, Inkhabar। महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन में कोयला फैक्ट्री में काम करने वाली आदिवासी महिला ने 11 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया हैं। फिलहाल पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने कोयला फैक्ट्री के मालिक बालू शेख को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने क्या कहा ?

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक समीर शेर ने बताया कि सतारा के सोनावाडी में कोयला फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला के साथ उसके पति को एक कमरे में बंद करके 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीड़िता के पति को एक कमरे में बंद कर दिया था और महिला को दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब आरोपियों को लगा कि महिला मर गई है तो उसे वहीं छोड़कर भाग गए। घटना के बाद महिला और उसका पति वहां से भाग निकले और अपनी पांच साल की बेटी के साथ रात में पंढरपुर पहुंचे, यहां से वह अपने गांव रायगढ़ चले गए। जहां उन्होंने अपने मामा को सारी जानकारी दी।

मालिक को हिरासत में लिया गया

इसके बाद पीड़ित महिला के मामा ने रायगढ़ जिले के मांडवी थाने में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने पीड़िता की विस्तृत शिकायत दर्ज कर सतारा पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कोयला फैक्ट्री के मालिक बालू शेख को हिरासत में लिया। ये घटना लगभग 10 दिन पहले हुई थी जब महिला बंधुआ मजदूर के रूप में काम करने के लिए 20 परिवारों के साथ सतारा आई थी।

Tags

CrimemaharashtraMaharashtra NewsrapesataraSatara CrimeVirar
विज्ञापन