Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • महाराष्ट्र: शिंदे को नहीं दिया होम, फ़डणवीस ने अपने पास रखा, पवार को मिला वित्त

महाराष्ट्र: शिंदे को नहीं दिया होम, फ़डणवीस ने अपने पास रखा, पवार को मिला वित्त

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग मिला है। वित्त और आबकारी विभाग दूसरे डिप्टी सीएम अजित पवार को दिया गया है।

Advertisement
Devendra Fadnavis, and Eknath Shinde
  • December 21, 2024 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

मुंबई : महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग मिला है। वित्त और आबकारी विभाग दूसरे डिप्टी सीएम अजित पवार को दिया गया है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विभागों का बंटवारा कर दिया है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई दिनों से इस बात का इंतजार किया जा रहा था कि आखिर महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कब होगा?

 

 

मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ से लेकर मंत्रालयों के बंटवारे में भाजपा की खूब चली है. जिस समय देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का फैसला हुआ, उसी समय तय हो गया था कि गृह मंत्रालय भाजपा अपने पास रखेगी. दरअसल भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से बैठक के बाद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी ने जिस तरह की राजनीति की उससे गलत संदेश गया. जब शिंदे ने शिवसेना को तोड़कर सरकार बनाई थी तब भाजपा के सामने भी ऐसी ही परिस्थितियां थी. दो बार के सीएम फडणवीस को डिप्टी सीएम बनना पड़ा था लेकिन 132 सीटें जीतने के बाद भाजपा मजबूत होकर उभरी और देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार सीएम बने.

 

Advertisement