Advertisement

Maharashtra political crisis: NCP के सभी बागी विधायकों को 5 जुलाई तक का अल्टीमेटम

Maharashtra political crisis,Inkhabar। एनसीपी ने अजित पवार समेत पार्टी में बगावत करने वाले सभी विधायकों को 5 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है। एनसीपी ने कहा कि, 5 जुलाई तक जयंत पाटिल और सुप्रिया सुले इंतजार करेंगे। अगर ये लोग पार्टी में वापसी नहीं करते है तो 5 जुलाई को होने वाली बैठक में ये […]

Advertisement
Maharashtra political crisis: NCP के सभी बागी विधायकों को 5 जुलाई तक का अल्टीमेटम
  • July 3, 2023 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Maharashtra political crisis,Inkhabar। एनसीपी ने अजित पवार समेत पार्टी में बगावत करने वाले सभी विधायकों को 5 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है। एनसीपी ने कहा कि, 5 जुलाई तक जयंत पाटिल और सुप्रिया सुले इंतजार करेंगे। अगर ये लोग पार्टी में वापसी नहीं करते है तो 5 जुलाई को होने वाली बैठक में ये तय किया जाएगा कि किस-किस को नोटिस किसे भेजना है।

जाति और धर्म के आधार पर पैदा हो रही दरार

इस बीच एनसीपी में पड़ी फूट को लेकर शरद पवार का बयान आया है। भाजपा पर हमला करते हुए शरद पवार ने कहा कि, समाज में खाई पैदा की जा रही है। आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकारी गिरा दी। देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हो रहा है।

संजय राउत ने क्या कहा ?

संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट के लिए पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि, भाजपा दबाव और दहशत की राजनीति कर रही है। सभी को अंदेशा था कि राज्य में यह महाभूकंप जल्द आने वाला है। पहले शिवसेना को तोड़ा गया और अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट हुई। यह सब भाजपा की वजह से हो रहा है। राज्य के लोग काफी गुस्से में हैं। महाराष्ट्र की जनता अब हमारे साथ है।

Advertisement