मुंबई/नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A इस वक्त सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज है. 80 लोकसभा सीटों वाले देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में काफी माथापच्ची के बाद कांग्रेस और सपा के बीच सीट बंटवारा हो चुका है. अब कांग्रेस की नजरें सीटों के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र […]
मुंबई/नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A इस वक्त सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज है. 80 लोकसभा सीटों वाले देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में काफी माथापच्ची के बाद कांग्रेस और सपा के बीच सीट बंटवारा हो चुका है. अब कांग्रेस की नजरें सीटों के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र पर है. पार्टी वहां इंडिया गठबंधन के दलों के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा कर रही है. बताया जा रहा है कि 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात उद्धव ठाकरे से फोन पर करीब 1 घंटे तक बात की है.
मालूम हो कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस पार्टी महाविकास अघाड़ी के तहत एक साथ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों दलों के बीच 40 सीटों पर सहमति बन गई है. लेकिन 8 सीटों पर अभी मामला अटका हुआ है. जिनमें 6 सीटें राजधानी मुंबई की हैं. बताया जा रहा है कि मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस पार्टी 3 पर चुनाव लड़ना चाहती हैं. वहीं उद्धव गुट की शिवसेना 4 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. वो कांग्रेस को 2 सीटें ही देना चाहती है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी मुंबई की जिन 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, उनमें मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल और मुंबई नॉर्थ वेस्ट की लोकसभा सीट शामिल है. वहीं उद्धव की शिवसेना मुंबई साउथ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट और मुंबई साउथ सेंट्रल लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. बताया जा रहा है कि उद्धव की पार्टी 18 सीटों पर अपनी दावेदारी कर रही है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जब शिवसेना अविभाजित थी, पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में 22 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें उसे 18 सीट पर जीत मिली थी. पिछले चुनाव में शिवसेना ने मुंबई की 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा