मुंबई। महाराष्ट्र के अकोला में शनिवार को हुए दंगे को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने बड़ा दावा किया है। मंत्री गिरीश महाजन ने अकोला में दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुई झड़प को सुनियोजित साजिश बताया है। बता दें, इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हुए थे।
बता दें, इससे पहले हिंसा को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले बताया था कि एक सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित एक धार्मिक पोस्ट को लेकर अकोला के संवेदनशील ओल्ड सिटी इलाके में शनिवार रात को झड़प हुई थी। बता दें, घटना के बाद प्रशासन द्वारा इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई थी।
ये हिंसा शनिवार शाम को इंस्टाग्राम पर की गई धार्मिक पोस्ट को लेकर हुई थी, इसके चलते कई लोग इकट्ठा होकर पुलिस थाने में पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया था। लेकिन इसी बीच पुलिस स्टेशन पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई और गाड़ियों की तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया था। इसके बाद भीड़ ने लगातार पथराव करने के साथ ही गाड़ियों में आग भी लगा दी थी। इस दौरान एक दूसरा ग्रुप भी सामने आ गया और एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच पथराव होता रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अन्य जिलों से भारी पुलिस बल बुलाया गया था।
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…