मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ठाणे नगर परिवहन (टीएमटी) बस के इंजन में एकाएक आग लग गई. जिसके बाद बस में अफरा-तफरी मच गई जहां आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से उतारा गया. जानकारी के अनुसार इस बस में 40 से 50 यात्री मौजूद थे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक बस को धूं-धूं कर जलते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है ये हादसा ठाणे में सेंट्रल ग्राउंड के पास हुआ. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.