नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी नेता राम कदम ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम 170 से अधिक सीटें जीतेंगे. यहां तक कि हमें निर्दलीय और छोटी पार्टियों की आवश्यकता तक नहीं पड़ेगी. फिर भी हम सबको साथ लेकर चलेंगे. एग्जिट पोल में जो अनुमान लगाया जा रहा है. हम उससे भी अच्छा प्रर्दशन करेंगे. राम कदम ने बताया कि महाविकास आघाड़ी ने लोकसभा चुनाव में झूठ बोला था. उनके झूठ का गुब्बारा फूट चुका है. जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है. लोग लाड़ली बहन, लाड़ला भाई और लाड़ला किसान जैसी योजनाओं पर भरोसा कर रहे हैं. इससे पहले उनकी सरकार ने राज्य में विकास का काम बंद कर दिया था. हमारी सरकार ने राज्य में विकास का काम किया है.
बीजेपी नेता राम कदम ने भी इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच झगड़े से ये साफ हो गया है कि पहले वह साथ थे. मगर जब आप केवल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. तब उनका कोई गठबंधन नहीं है. वह मात्र भ्रष्टाचार और चोरी करने के लिए एक साथ आए हैं.
राम कदम के साथ ही महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता महायुति के साथ है. डबल इंजन की सरकार पर जनता भरोसा करती है. वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हमारे पक्ष में है. जब कोई भी मतदाता वोट देने जाता है. तब वह सरकार के अच्छे काम के पक्ष में वोट देता है.चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि बहनों ने खूब वोट किया है. किसानों ने भी बड़ी संख्या में वोट दिया है. जनता प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चाहती है.
ये भी पढ़े: Jaguar का बदला Logo, Elon Musk ने पूछा लिया ऐसा सवाल कि आ गया चाय पर चर्चा का निमंत्रण
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…