नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज सीएम पद से इस्तीफा देंगे.नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. तब तक शिंदे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. शिंदे के इस्तीफे के बाद ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में मौजूद हैं. बीजेपी आलाकमान शिंदे और अजित पवार को भी दिल्ली बुला सकता है ताकि सीएम पद पर अंतिम फैसला लिया जा सके.
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. सीएम को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे और अजीत पवार दिल्ली रवाना हो गए है. ये तीनों नेता एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा यह तीनों नेता देर रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और सीएम फेस पर चर्चा करेंगे.
महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर शिवसेना सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने महाराष्ट्र चुनाव की जीत को विकास की जीत बताया. उन्होंने चुनाव नतीजों पर कहा कि मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देता हूं. इन ढाई सालों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने जिस तरह से काम किया है, वो काबिले तारीफ है. जो सीएम दिन में 18 घंटे उपलब्ध रहता था. वो सीएम जो नई योजनाएं लेकर आए. साथ ही दोनों डिप्टी सीएम जिन्होंने सीएम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया.
Nitish Kumar Reddy: नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया. उनके…
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से परेशान हो…
इसी बीच अजीत पवार ने दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस…
एक लड़की जब अपने ऑफिस स्पोर्ट्स शूज पहन के गई तो उसके बॉस ने लड़की…
आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में…
पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने सिंध के सुजावल जिले में शाह बंदर ब्लॉक से नए तेल…