Advertisement

Maharashtra CM Thakeray Resign : 1 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं फडणवीस

मुंबई, महाराष्ट्र का सियासी संकट क्लाइमैक्स की ओर बढ़ रहा है. जहां सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने मुख्यमंत्री और विधानपरिषद सदस्य के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. जहां दूसरी ओर भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस मिठाई खाते और अपने विधायकों के साथ जश्न मनाते नज़र आए. फ्लोर टेस्ट से पहले […]

Advertisement
Maharashtra CM Thakeray Resign : 1 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं फडणवीस
  • June 29, 2022 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र का सियासी संकट क्लाइमैक्स की ओर बढ़ रहा है. जहां सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने मुख्यमंत्री और विधानपरिषद सदस्य के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. जहां दूसरी ओर भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस मिठाई खाते और अपने विधायकों के साथ जश्न मनाते नज़र आए. फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम उद्धव के इस फैसले से यह साफ़ है कि अब महाराष्ट्र का सीएम पद भाजपा और शिंदे गुट के पास चला जाएगा. ख़बरों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस 1 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.

फडणवीस ने बांटी मिठाई

महाराष्ट्र की सत्ता में हफ्ते से जारी सियासी संग्राम के बाद आज दो तरह के दृश्य देखने को मिल रहे हैं. जहां एक ओर सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है तो दूसरी ओर भाजपा के पूर्व सीएम फडणवीस अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर मिठाई खा रहे हैं. बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी बुधवार को राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के आदेश को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद सीएम ने अपने पद और साथ-साथ विधानपरिषद की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे दिया है. इसी के साथ जहां उनकी सरकार गिर गई है तो दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और पार्टी के अन्य नेता मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में विधायक दल की बैठक के दौरान मिठाई खाते हुए और जश्न मनाते हुए देखे जा सकते हैं.

सीएम ठाकरे ने दिया इस्तीफ़ा

फ्लोर टेस्ट से पहले ही सीएम ठाकरे ने अपनी सीएम और विधानपरिषद की सदस्यता से कुर्सी छोड़ दी है. कल विधानसभा में उद्धव सरकार को फ्लोर टेस्ट के माध्यम से अपना बहुमत साबित करना था लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. जहां उन्होंने इस का ऐलान फेसबुक लाइव के दौरान किया. इस बीच भाजपा के पूर्व सीएम फडणवीस अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर जश्न मना रहे हैं. अब देखना ये है की सीएम पद पर अब कौन बैठता है. जहां बहुमत इस समय फडणवीस और एकनाथ शिंदे के हाथों में है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement