मुंबई, महाराष्ट्र की सत्ता में हफ्ते से जारी सियासी संग्राम के बाद आज दो तरह के दृश्य देखने को मिल रहे हैं. जहां एक ओर सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है तो दूसरी ओर भाजपा के पूर्व सीएम फडणवीस अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर मिठाई खा रहे हैं. […]
मुंबई, महाराष्ट्र की सत्ता में हफ्ते से जारी सियासी संग्राम के बाद आज दो तरह के दृश्य देखने को मिल रहे हैं. जहां एक ओर सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है तो दूसरी ओर भाजपा के पूर्व सीएम फडणवीस अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर मिठाई खा रहे हैं. बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी बुधवार को राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के आदेश को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद सीएम ने अपने पद और साथ-साथ विधानपरिषद की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे दिया है. इसी के साथ जहां उनकी सरकार गिर गई है तो दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और पार्टी के अन्य नेता मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में विधायक दल की बैठक के दौरान मिठाई खाते हुए और जश्न मनाते हुए देखे जा सकते हैं.
#WATCH | Maharashtra: BJP leaders at a hotel in Mumbai during a legislative meeting cheering slogans in favour of Former CM & BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/Os2lAPiZX5
— ANI (@ANI) June 29, 2022
उद्धव ठाकरे ने कहा हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. सोनिया और शरद पवार को धन्यवाद करते हुए ठाकरे कहते हैं कि उनके लिए जिनको जो देना संभव था उन्होंने वो दिया. बागी विधायकों पर ठाकरे ने कहा, जिनको हमने सब कुछ दिया वो नाराज़ हैं और जिनको कुछ भी नहीं दिया वो हमारे साथ हैं. राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे अपनी मंजूरी दी है. राज्यपाल को धन्यवाद कि खत मिलते ही उन्होंने फ्लोर टेस्ट को हां कर दिया.
आगे सीएम ठाकरे ने कहा, बागियों की नाराज़गी किस बात की है? अगर उन्हें नाराज़गी थी तो मुझे आकर बताते. उन्होंने सूरत और गुवाहाटी जाकर अपनी नाराज़गी जताई. आगे उद्धव ठाकरे कहते हैं कि शिवसैनिकों को नोटिस भेजा जा रहा है. केंद्र के निर्देश पर शिवसैनिकों पर रोक लगाई जा रही है. फ्लोर टेस्ट पर उद्धव ठाकरे ने कहा, किसके पास कितनी संख्या है मुझे उससे मतलब नहीं है. शायद वो (शिंदे गुट) कल बहुमत भी साबित कर दें. उद्धव ठाकरे आगे कहते हैं कि “मुझे सीएम पद छोड़ने का कोई दुःख नहीं है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें