Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • आरएसएस के घर में घुसकर राहुल गांधी ने चल दिया CCC दांव, भाजपा हुई हलकान!

आरएसएस के घर में घुसकर राहुल गांधी ने चल दिया CCC दांव, भाजपा हुई हलकान!

नागपुर. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर CCC दांव चल दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नागपुर पहुंचे और वहां पहुंचते ही वह सबसे पहले दीक्षाभूमि गये. ये वो जगह है जहां डा. बाबा साहब आम्बेडकर ने 1956 बौद्ध धर्म अपनाया था. इसके बाद ओबीसी युवा अधिकार […]

Advertisement
Rahul Gandhi
  • November 6, 2024 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नागपुर. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर CCC दांव चल दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नागपुर पहुंचे और वहां पहुंचते ही वह सबसे पहले दीक्षाभूमि गये. ये वो जगह है जहां डा. बाबा साहब आम्बेडकर ने 1956 बौद्ध धर्म अपनाया था. इसके बाद ओबीसी युवा अधिकार मंच द्वारा आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित किया.

नागपुर में किया आरएसएस पर हमला

सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जाति जनगणना समानता और न्याय के लिए जरूरी है और साफ कर दिया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह जाति जनगणना कराएगी, आरक्षण पर 50 फीसद का जो कैप लगा है उसे हरहाल में हटाएगी और संविधान को सुरक्षा प्रदान करेगी. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर सीधा हमला बोला और कहा कि जब वे लोग संविधान पर हमला करते हैं तो सीधा लोगों की आवाज पर हमला कर रहे होते हैं.

हक देने के लिए जाति जनगणना जरूरी

राहुल गांधी ने बार बार दोहराया कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आएगी C-Caste Census, C-Ceiling on Reservation C- Constitution को बचाने के लिए कदम उठाएगी. उन्होंने साफ कहा कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को न्याय नहीं देना चाहती. जब तक जातिगत गणना नहीं होगी उन्हें न्याय नहीं मिलेगा. जैसे ही गणना होगी पता चल जाएगा कि उनकी कितनी संख्या है और कितना अधिकार.

मोदी सरकार में गरीबों की उपेक्षा

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार 25 लोगों का 16 लाख करोड़ माफ कर देती है लेकिन जब मैं किसानों की कर्जमाफी की बात करता हूं तो मुझ पर हमला होने लगता है. उन्होंने कहा कि जब भी जाति जनगणना की बात करता हूं मोदी जी कहते हैं कि मैं देश को बांट रहा हूं. वो भूल जाते हैं कि असमानता कायम रखने के लिए विकास, देशभक्ति व प्रगति की बात ये सरकार करती है और बहुत तरीके से इन शब्दों की आड़ में छिपने की कोशिश करती है.

राहुल ने अडानी पर बोला हमला

यहां पर भी वह उद्योगपति अडानी पर हमला करना नहीं भूले और कहा कि उनकी कंपनियों के प्रबंधन में दलित, ओबीसी और अदिवासी नहीं मिलेगा. बाबा साहब आम्बेडकर ने भारतीय संविधान के रूप में सिर्फ एक किताब नहीं दिया है बल्कि जीवन जीने का तरीका बताया है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन ने CCC दांव आजमाया था और महाराष्ट्र की 48 में से 30 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. एनडीए 17 सीटों पर सिमट गया था और उसे 23 सीटों का नुकसान हुआ था.

Read Also-

दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना घाट पर छठ पूजा की अनुमति देने से किया इनकार, बोला…

Advertisement