संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। हालांकि अब तक प्रशासन ने मौत या घायलों को लेकर अपनी तरफ से जानकारी नहीं दी है।
Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। हालांकि अब तक प्रशासन ने मौत या घायलों को लेकर अपनी तरफ से जानकारी नहीं दी है। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से 3 बार फ़ोन से बात की है। वहीं महाकुंभ प्रशासन भी पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है। महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने श्रद्धालुओं से खुद सामने आकर बात की है।
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ के बाद DGI वैभव कृष्ण एक्शन में. #MahaKumbh2025 #Mahakumbh_100Million #mahakumbh2025prayagraj #MahakumbhCalling #kumbh2025 #KumbhaMela #mahakumbhstampede #STAMPEDE #inkharbar #BREAKING https://t.co/sN8dJeQ0vP pic.twitter.com/2iJLiYtkf9
— InKhabar (@Inkhabar) January 29, 2025
वैभव कृष्ण ने लोगों से कहा है कि आप लोग स्नान करके तुरंत घाट खाली कीजिए ताकि बाकी श्रद्धालु भी डुबकी लगा सके। साथ में तट पर लोगों की भीड़ न बढ़े। सीएम योगी ने भी श्रद्धालुओं से बात करते हुए कहा है कि मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं पर स्नान कर लें। संगम नोज की तरफ कोई जाने का प्रयास न करें। प्रशासन के कहे निर्देश का सभी अनुपालन करें। साथ में किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
हेलो! मैं वैभव कृष्ण बोल रहा हूं… DIG महाकुंभ ने की लोगों से अपील. #MahaKumbh2025 #Mahakumbh_100Million #mahakumbh2025prayagraj #MahakumbhCalling #kumbh2025 #KumbhaMela #mahakumbhstampede #STAMPEDE #inkharbar #BREAKING pic.twitter.com/lqrVaucfTg
— InKhabar (@Inkhabar) January 29, 2025
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब खुद स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं। महाकुंभ की निगरानी के लिए हेलिकॉप्टर तैनात किया गया है। हेलिकॉप्टर के जरिए हर चीज पर नजर रखी जा रही है। इधर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा है कि 10 बजे के बाद अखाड़े अमृत स्नान कर सकते हैं। वो लोग अब छोटा सा जुलुस रखेंगे। इसी तरह का लाव लश्कर नहीं रखा जायेगा। हादसे को देखते हुए शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी। बता दें कि साधु-संतों के लिए मंगाया गया फूल वापस ले जाया गया है।
महाकुंभ भगदड़ के बाद CM योगी ने बुलाई आला अफसरों की बैठक, खबरदार…
महाकुंभ हादसे के बाद एक्शन में PM मोदी, योगी को 3 बार घुमाया फ़ोन, प्रयागराज में उतार दिया हेलिकॉप्टर
महाकुंभ हादसे के बाद भावुक हुए सीएम योगी, बोले मत आइये…