Mahadev Betting App Case: महादेेव सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार 3 नवंबर को बड़ा दावा किया है। ईडी ने कहा है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की खबरों के मुताबिक, एजेंसी इस मामले की आगे की […]
Mahadev Betting App Case: महादेेव सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार 3 नवंबर को बड़ा दावा किया है। ईडी ने कहा है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की खबरों के मुताबिक, एजेंसी इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है। बता दें कि ईडी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में कल यानी 2 नवंबर को ही छत्तीसगढ़ में पांच करोड़ 39 लाख रुपये नकद जब्त किए थे। इसमें 15.59 करोड़ रुपये का मिला बैंक बैलेंस भी फ्रीज कर दिया गया है। दरअसल 2 नवंबर को ईडी को यह जानकारी मिली कि 7 और 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए महादेव ऐप के प्रोमोटर्स छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में कैश ले जा रहे थे, जिसके बाद ईडी ने अलग-अलग जगहों की तलाशी लेनी शुरु की।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भूपेश बघेल पर लगे ये आरोप सिर्फ आरोप हैं। उन्होंने भाजपा पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी खुद को चुुनाव हारते देख ये सब कर रही है। हमें बीजेपी से यही उम्मीद थी, इसीलिए हम इसके लिए पहले से तैयार थे। टीएस ने इस दौरान ये भी कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की सरकार के दौरान भी हमपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह ने दिल्ली HC के फैसले को SC में दी चुनौती, गिरफ्तारी को बताया गैर कानूनी
इन सब मामलों के बीच बघेल भी केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमलावर होते दिख रहे हैं। बघेल ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि छत्तीसगढ़ में उतरने वाले सभी स्पेशल प्लेन की जांच की जाए। पता किया जाए कि आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ईडी और सीआरपीएफ को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि छापों के नाम पर आ रही ईडी और सीआरपीएफ की गाड़ियों की भी तलाशी ली जाए। प्रदेश के लोगों को शक है कि चुनाव हारता देख भाजपा यहां भर-भरकर रुपया ला रही है।