महाराष्ट्र में टूटेगा महा विकास अघाड़ी गठबंधन! उद्धव ठाकरे अपनाएंगे अलग रास्ता?

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब अलायंस टूटने की बात तेज हो गई है. इस बीच उद्धव ठाकरे के एक करीबी नेता ने बड़ा बयान दिया है. शिवसेना (UBT) के नेता अंबादास दानवे ने कहा है कि पार्टी को अब भविष्य में अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. […]

Advertisement
महाराष्ट्र में टूटेगा महा विकास अघाड़ी गठबंधन! उद्धव ठाकरे अपनाएंगे अलग रास्ता?

Vaibhav Mishra

  • November 28, 2024 11:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब अलायंस टूटने की बात तेज हो गई है. इस बीच उद्धव ठाकरे के एक करीबी नेता ने बड़ा बयान दिया है. शिवसेना (UBT) के नेता अंबादास दानवे ने कहा है कि पार्टी को अब भविष्य में अकेले चुनाव लड़ना चाहिए.

 

दानवे ने क्या कहा?

अंबादास दानवे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं के एक बड़े वर्ग का मानना है कि अब पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें सत्ता मिलेगी या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन अब हमें भविष्य में अकेले चुनाव लड़ने की ओर बढ़ना चाहिए.

 

कांग्रेस नेता ने भी यही कहा

वही, कांग्रेस के एक नेता ने भी अंबादास जैसे बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के बहुत सारे कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि अब पार्टी भविष्य में अकेले चुनाव लड़े. उधर, शिवसेना (UBT) और कांग्रेस नेता के बयान पर पीसीसी चीफ नाना पटोले का बयान आ गया है. पटोले ने कहा है कि सबको अपना विचार व्यक्त करने का अधिकार है.

 

चुनाव में MVA का प्रदर्शन

कांग्रेस – 16

 

शिवसेना (UBT) – 20

 

NCP (शरद गुट) – 10

Advertisement