MP, Inkhabar। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को बेहद अमानवीय वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा का कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब कर रहा था। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत भी तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर ट्वीट किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, भाजपा राज में आदिवासी भाईयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। ये भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीधी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा हमने कानूनी कार्रवाई करते हुए उस पर एनएसए लगाया है। अब सरकार जल्द प्रवेश शुक्ला के अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाएगी। शिवराज सरकार में ऐसे आरोपियों को कभी बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं घटना पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि, आज मेरा मन काफी ज्यादा दुखी है, एक आदिवासी युवक के ऊपर बीजेपी नेता का पेशाब करने का वीडियो देखकर मेरी रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर बीजेपी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद कर दें, हम आदिवासी समाज के साथ हैं और उन्हें न्याय दिला के रहेंगे।
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…