Madal Virupakshappa: गिरफ्तार हुए BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा

कर्नाटक: कर्नाटक में चन्नागिरी के भाजपा विधायक के मदल विरुपक्षप्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही थी।

कर्नाटक हाई कोर्ट ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद विधायक मदल विरुपक्षप्पा रिश्वत मामले में गिरफ्तार हुए हैं। विधायक को आज यानी 27 मार्च को तुमकुरु में क्याथासंद्रा टोल प्लाजा के पास से अरेस्ट किया गया है। आपको बता दें, लोकायुक्त अधिकारियों ने मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। बेटे पर आरोप है कि वो केएसडीएल कार्यालय में अपने पिता की ओर से यह रकम ले रहा था।

गौरतलब है कि बेंगलुरु जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के प्रशांत मदल मुख्य लेखा अधिकारी हैं। जैसे ही उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया था उन्होंने केएसडीएल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। ये घोटाला मामला केएसडीएल में रसायन की आपूर्ति से संबंधित है। उनपर 81 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। इसके अलावा विरुपक्षप्पा के घर से 7 करोड़ से ज्यादा नकदी जब्त की गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार और गिरफ्तारियां की हैं।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन