लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से हराकर जीत दर्ज की। यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला गया, लेकिन घरेलू सपोर्ट भी KKR को हार से नहीं बचा सका। IPL 2025 में कोलकाता की यह 5 मुकाबलों में तीसरी हार रही।
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। LSG ने निर्धारित 20 ओवर में 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में KKR ने भी शानदार संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 234 रन तक ही पहुंच सकी और जीत से सिर्फ 4 रन दूर रह गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता को शुरुआती झटका लगा जब ओपनर क्विंटन डिकॉक सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी कर डाली। नरेन ने 13 गेंदों में 30 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 238 रन बनाए। यह कारनामा एडन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी पारियों की बदौलत मुमकिन हो पाया। हालांकि इतने बड़े स्कोर के बावजूद लखनऊ को जीत के लिए आखिर तक संघर्ष करना पड़ा।
कोलकाता की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। 13 ओवर के अंदर ही टीम ने 162 रन बना लिए थे और जीत के लिए अब सिर्फ 77 रनों की जरूरत थी। उस वक्त क्रीज पर वेंकटेश अय्यर और कप्तान अजिंक्य रहाणे जैसे सेट बल्लेबाज मौजूद थे, जिससे लग रहा था कि KKR आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी।
लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया। अगले 5 ओवरों में कोलकाता सिर्फ 39 रन ही जोड़ पाई, जिससे दबाव और बढ़ गया। हालांकि रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में 15 गेंदों में 38 रन ठोकते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया और आखिरी ओवर में 19 रन भी बटोर लिए, लेकिन टीम जीत से सिर्फ 4 रन पीछे रह गई।