• होम
  • Breaking News Ticker
  • मार्श-मार्करम का तूफान, हार्दिक की कहरभरी गेंदबाज़ी के बीच LSG ने ठोके 210!

मार्श-मार्करम का तूफान, हार्दिक की कहरभरी गेंदबाज़ी के बीच LSG ने ठोके 210!

LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 204 रन बना लिए हैं. एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने पचासे ठोके. वहीं मुंबई के कप्तान ने गेंदबाजी में विकेटों का पंजा लगाया.

MI vs LSG
inkhbar News
  • April 4, 2025 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम को शानदार शुरुआत मिली, जिसमें मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने तूफानी अंदाज में रन बटोरे। मार्करम ने 53 रन बनाए, जबकि मार्श ने सिर्फ कुछ ही गेंदों में 60 रन ठोक दिए। वहीं ऋषभ पंत इस मैच में भी नाकाम रहे और महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ साबित हुए। उन्होंने लखनऊ की पारी पर ब्रेक लगाते हुए कुल 5 विकेट झटके और शानदार गेंदबाज़ी की। डेथ ओवरों में भी MI ने अच्छी बॉलिंग की, जैसा कि उन्होंने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी किया था। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई के गेंदबाज़ LSG को 200 रन से नीचे रोक देंगे, लेकिन डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम का स्कोर 210 तक पहुंचा दिया। हालांकि अंत में हार्दिक की गेंदबाज़ी उन पर भारी पड़ी, जिन्होंने इस पारी में कहर ढा दिया।

हार्दिक पांड्या ने रचा नया इतिहास

अपने 10 साल लंबे IPL करियर में पहली बार हार्दिक पांड्या ने एक ही पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। अब तक खेले गए 140 आईपीएल मैचों में यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन रहा है। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर और आकाशदीप को पवेलियन भेजा। उनके नाम अब कुल 72 विकेट दर्ज हो चुके हैं।

पंत-पूरन का बल्ला खामोश

मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को तूफानी शुरुआत दिलाई। मार्श ने महज 31 गेंदों में 60 रन जड़ दिए, जिससे लग रहा था कि टीम 230-240 तक का विशाल स्कोर खड़ा कर सकती है। लेकिन उनके और मार्करम के आउट होते ही LSG की पारी चरमरा गई। ऑरेंज कैप होल्डर निकोलस पूरन 6 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत महज 2 रन ही जोड़ पाए, जबकि डेविड मिलर इस बार 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Read Also: IPL के चक्कर में खिलाड़ी ने अपने बीवी को दिया धोखा, पहले किया था वादा फिर तोड़ा, SRH के लिए डेब्यू में उगली आग

Tags

IPL 2025