Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • LPG Cost: आज से मंहगे हुए LPG गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में कितनी हुई कीमत

LPG Cost: आज से मंहगे हुए LPG गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में कितनी हुई कीमत

19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 16.5 रुपये महंगा हो गया है। इस तरह राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये से बढ़कर 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।  IOCL की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें आज यानी 1 दिसंबर 2024 से लागू हो गई हैं। तेल कंपनियों ने 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

Advertisement
LPG Gas cylinder
  • December 1, 2024 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः आज से दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और महीने के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का झटका लगा है। रविवार सुबह LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 16.5 रुपये महंगा हो गया है। इस तरह राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये से बढ़कर 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।  IOCL की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें आज यानी 1 दिसंबर 2024 से लागू हो गई हैं। तेल कंपनियों ने 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

आपके शहर में कितनी बढ़ी कीमत

कोलकाता में यह कमर्शियल सिलेंडर अब 1927 रुपये का हो गया है। अभी नवंबर में यह 1911.50 रुपये का था। मुंबई में LPG सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये का इजाफा हुआ है। यहां जो सिलेंडर 1754.50 रुपये में मिल रहा था, वह आज से 1771 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1980.50 रुपये हो गई है। नवंबर में कोलकाता में 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1964.50 रुपये में बिक रहा था। वहीं अब पटना में यही सिलेंडर 2072.5 रुपये में मिलेगा।

लगातार 5वें महीने बढ़ी कीमत

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। आज कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 1 नवंबर को इसकी कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। 1 अक्टूबर को इसकी कीमत में 48.50 रुपये, 1 सितंबर को इसकी कीमत में 39 रुपये और 1 अगस्त को इसकी कीमत में 6.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई थी।

Also Read- ‘AI की पढ़ाई छोड़ ASI की खुदाई करेंगी नस्लें’, बदायूं मस्जिद विवाद पर भड़के ओवैसी

अंबानी से भी अमीर निकला ये शख्स, बकरियों को खाने में खिलाए काजू, वीडियो वायरल

Advertisement