Lakshadweep: पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल, लोकसभा सचिवायल ने सुनाया फैसला

नई दिल्ली। लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है। दरअसल इन पर हत्या के प्रयास का आरोप लगा था, जिसके बाद 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत लोकसभा सचिवालय की तरफ से इनकी सदस्यता खत्म कर दी गई थी, जिसको अब […]

Advertisement
Lakshadweep: पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल, लोकसभा सचिवायल ने सुनाया फैसला

SAURABH CHATURVEDI

  • March 29, 2023 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है। दरअसल इन पर हत्या के प्रयास का आरोप लगा था, जिसके बाद 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत लोकसभा सचिवालय की तरफ से इनकी सदस्यता खत्म कर दी गई थी, जिसको अब बहाल कर दी गई है।

जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत गई थी सदस्यता

लोकसभा सचिवालय ने लक्षद्वीप के एनसीपी नेता मोहम्मद फैजल को बड़ी राहत देते हुए उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी है। जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत अगर किसी सांसद या विधायक को 2 साल या उससे ज्यादा की सजा होती है, तो उनकी सदन (लोकसभा और विधानसभा) सदस्यता को खत्म कर दी जाती है।

राहुल गांधी को भी मिल सकती है राहत

बता दें कि जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत ही कांग्रेस नेता और पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म की गई है। लेकिन अब लक्षद्वीप के सांसद को राहत मिलने के बाद राहुल गांधी को भी राहत मिलने की उम्मीद जताई रही है।

Advertisement