Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Parliament : लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 2 बजे तक के लिए स्थगित

Parliament : लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 2 बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित हो गई है। दरअसल बीजेपी और विरोधी दलों के बीच सदन में टकराव के चलते कार्यवाही नहीं चल पा रही है। पिछले कई दिनों से सदन चलने के कुछ मिनटों बाद ही लोकसभा स्पीकर द्वारा इसको स्थगित कर दिया जा रहा है। कई दिनों से सदन […]

Advertisement
Parliament :  लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 2 बजे तक के लिए स्थगित
  • March 28, 2023 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित हो गई है। दरअसल बीजेपी और विरोधी दलों के बीच सदन में टकराव के चलते कार्यवाही नहीं चल पा रही है। पिछले कई दिनों से सदन चलने के कुछ मिनटों बाद ही लोकसभा स्पीकर द्वारा इसको स्थगित कर दिया जा रहा है।

कई दिनों से सदन की कार्यवाही प्रभावित

आज लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते हुए ही उसको 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें बीजेपी और विपक्ष में लगातार वाद-विवाद चल रहा है। इसको लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार प्रभावित हो रही है। पिछले कई दिनों से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरु होते ही आगे के लिए टाल दी जाती है।

राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म

बता दें कि पूर्व वायनाड सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 23 मार्च को मोदी सरनेम वाले मामले को लेकर 2 साल की सजा सुनाई थी। उनको ये सजा सूरत की जिला अदालत ने सुनाया था, हालांकि उसके तुरंत बाद उनको बेल मिल गई थी। लेकिन इसके अगले ही दिन 24 मार्च को उनके लोकसभा की सदस्यता को खत्म कर दी गई थी। इसको लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के संसद में बीजेपी पर आरोप लगाए।

विपक्ष ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप

गौरतलब है कि विपक्ष केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, वो जेपीसी जांच और अडानी मुद्दे को दबाने के लिए संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है।

Advertisement