नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित हो गई है। दरअसल बीजेपी और विरोधी दलों के बीच सदन में टकराव के चलते कार्यवाही नहीं चल पा रही है। पिछले कई दिनों से सदन चलने के कुछ मिनटों बाद ही लोकसभा स्पीकर द्वारा इसको स्थगित कर दिया जा रहा है। कई दिनों से सदन […]
नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित हो गई है। दरअसल बीजेपी और विरोधी दलों के बीच सदन में टकराव के चलते कार्यवाही नहीं चल पा रही है। पिछले कई दिनों से सदन चलने के कुछ मिनटों बाद ही लोकसभा स्पीकर द्वारा इसको स्थगित कर दिया जा रहा है।
आज लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते हुए ही उसको 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें बीजेपी और विपक्ष में लगातार वाद-विवाद चल रहा है। इसको लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार प्रभावित हो रही है। पिछले कई दिनों से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरु होते ही आगे के लिए टाल दी जाती है।
बता दें कि पूर्व वायनाड सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 23 मार्च को मोदी सरनेम वाले मामले को लेकर 2 साल की सजा सुनाई थी। उनको ये सजा सूरत की जिला अदालत ने सुनाया था, हालांकि उसके तुरंत बाद उनको बेल मिल गई थी। लेकिन इसके अगले ही दिन 24 मार्च को उनके लोकसभा की सदस्यता को खत्म कर दी गई थी। इसको लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के संसद में बीजेपी पर आरोप लगाए।
गौरतलब है कि विपक्ष केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, वो जेपीसी जांच और अडानी मुद्दे को दबाने के लिए संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है।