Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • चीन के नए प्रधानमंत्री होंगे ली किआंग, राष्ट्रपति जिनपिंग के माने जाते हैं करीबी सहयोगी

चीन के नए प्रधानमंत्री होंगे ली किआंग, राष्ट्रपति जिनपिंग के माने जाते हैं करीबी सहयोगी

नई दिल्ली। ली किआंग चीन के नए प्रधानमंत्री होंगे। चीनी संसद ने आज किआंग के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खुद उनके नाम का प्रस्ताव दिया था, जिसे सर्वसम्मति से पास कर लिया गया। बता दें कि, राष्ट्रपति जिनपिंग के बेहद […]

Advertisement
(चीन के नए प्रधानमंत्री)
  • March 11, 2023 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ली किआंग चीन के नए प्रधानमंत्री होंगे। चीनी संसद ने आज किआंग के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खुद उनके नाम का प्रस्ताव दिया था, जिसे सर्वसम्मति से पास कर लिया गया।

बता दें कि, राष्ट्रपति जिनपिंग के बेहद करीबी सहयोगी माने जाने वाले ली किआंग झेजियांग प्रांत के गवर्नर और शंघाई में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख रह चुके हैं। उनकी छवि प्रो बिजनेस राजनेता की रही है। किआंग 10 साल से प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल रहे ली कछ्यांग की जगह लेंगे।

राष्ट्रपति जिनपिंग को मिला तीसरा कार्यकाल

इससे पहले नेशनल पीपल्स कांग्रेस (NPC) की 14वीं बैठक में शी जिनपिंग (Xi Jinping) के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगी, जिससे उनकी ताकत और अधिक बढ़ जाएगी। शुक्रवार यानी आज 10 मार्च को उन्हें राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल दिया गया। बताया जा रहा है कि जारी बैठक में जिनपिंग ने चीनी सरकार और अर्थव्यवस्था पर पकड़ अधिक मजबूत की है।

शी जिनपिंग और ज्यादा ताकतवर हुए

एनपीसी की बैठक में शी जिनपिंग का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा, जिससे चीन में उनकी ताकत और अधिक बढ़ गई। तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद शी जिनपिंग आधुनिक चीन पर सबसे ज्यादा वक़्त तक शासन करने वाले राज्य प्रमुख बन जाएंगे। इसका मतलब शी अपने 70 के दशक में अब अच्छी तरह से शासन करेंगे और अगर किसी भी तरह की चुनौती सामने नहीं आती है तो उनका कार्यकाल ज़्यादा समय तक रहेगा।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement