September 19, 2024
  • होम
  • नरवाल बम धमाके को लेकर LG ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा को लेकर अलर्ट

नरवाल बम धमाके को लेकर LG ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा को लेकर अलर्ट

जम्मू। जम्मू के नरवाल इलाके में कल सुबह एक बाद एक दो बम धमाके हुए। राहुल गांधी की नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय जम्मू में है। ऐसे समय पर यहां पर बम धमाके को लेकर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड पर आ गई हैं। यहां के उपराज्यपाल ने सुरक्षा को लेकर एक खास बैठक बुलाई है। वहीं राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नरवाल में लगातार 2 बम धमाका

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के नरवाल इलाके में कल सुबह लगातार दो बम धमाके हुए थे। इस ब्लास्ट में 7 लोग घायल हो गए थे। धमाके के तुरंत बाद जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने बताया था कि उनको दो वाहनों में विस्फोट की सूचना मिली थी। इन धमाकों में 7 लोग घायल हुए थे, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एक्शन में LG मनोज सिन्हा

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस हादसे के बाद एक्शन में आ गए हैं। सिन्हा ने सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में सुरक्षाबलों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरु हो गई है।

अलर्ट मोड में सुरक्षा एजेंसिया

गौरतलब है कि 24 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियां इस बात को लेकर अलर्ट है कि जम्मू-कश्मीर में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर केंद्र शासित राज्य में इस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। ऐसे में अब वायनाड सांसद की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन