मुंबई में एनसीपी नेता और एक्टर सलमान खान के नजदीकी बाबा सिद्दीकी की हत्या कराकर लाइमलाइट में आया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम सलमान खान पर फायरिंग और गायक सिद्धू मेसेवाला की हत्या में भी आया था.
नई दिल्ली. कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु को अमेरिका के कैलिफोर्निया से गिऱफ्तार कर लिया गया है. आखिर अनमोल बिश्नोई एक्टर सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़ा है, उसकी क्राइम कुंडली कितनी बड़ी है और अमेरिका में वह कैसे गिरफ्तार हुआ, जानिए पूरी कहानी.
12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद तहलका मच गया था. उन पर गोलियों की बौछार उस समय की गई थी जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से निकल रहे थे. दो हत्यारोपी मौके पर ही पकड़े गये थे जबकि असली शूटर शिवा वहां से भाग जाने में कामयाब हो गया था. बाद में उसे चार अन्य साथियों के साथ बहराइच से गिरफ्तार किया गया था. शिवा ने बताया है कि उसे बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए अनमोल बिश्नोई ने 10 लाख की सुपारी दी थी और अनमोल से उसकी बात शुभम ने कराई थी.
ठीक इसी तरह से मुंबई के बांद्रा इलाके में 14 अप्रैल को ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी. इसी अपार्टमेंट में एक्टर सलमान खान रहते हैं. 29 मई 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भी अमनोल बिश्नोई और सचिन बिश्नोई का नाम उछला था. गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी वह आरोपी है. साल 2023 में, एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी लेकिन वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था.
अनमोल बिश्नोई ने गैंगस्टर भाई लॉरेंस बिश्नोई की मदद के लिए जरायम की दुनिया में कदम रखा . जब वह भारत से भागा तब केन्या में और उसके बाद कनाडा में देखा गया. जांच एजेंसियों की आखों में धूल झोंकने के लिए वह अपने ठिकाने बदलता रहा. बताते हैं कि उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. अनमोल बिश्नोई को 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था. तब तक वह जरायम की दुनिया के दांव पेंच से वाकिफ हो चुका था लिहाजा उसने और उसके रिश्तेदार सचिन बिश्नोई ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जिम्मेदारी संभाल ली. जब से भाई लॉरेंस सलाखों के पीछे गया है अनमोल बिश्नोई और सचिन बिश्नोई ही गैंग को चलाने की जिम्मेदारी निभाते हैं.
अनमोल बिश्नोई कितना बड़ा अपराधी बन चुका है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि केद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने हाल ही में उसके ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. 2022 में दर्ज दो मामलों में उसने चार्जशीट भी दाखिल की है जबकि मुंबई क्राइम ब्रांच ने मकोका कोर्ट में इसके प्रत्यर्पण के लिए याचिका दाखिल की थी. इसी दौरान अमेरिकी प्रशासन ने अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में होने की सूचना जांच एजेंसियों को दी थी. माना जा रहा है कि उसके बाद से ही अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कसा जाने लगा था और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जैसे ही वह प्रत्यर्पित होकर भारत आएगा, उन मामलों के राज खुलेंगे जो अभी तक दफन थे.
Read Also-