Uttarakhand: चमोली में भारी बारिश से हुआ भूस्खलन, लगा लंबा जाम, यात्री फंसे

Uttarakhand, Inkhabar। उत्तराखंड के चमोली जिले के छिनका में भारी बारिश के कारण अचानक भूस्खलन हुआ, जिसके कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। भूस्खलन होने के कारण सैकड़ों यात्री फंस गए हैं। बता दें, सुबह से ही चमोली जिले में कई स्थानों पर तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। फिलहाल मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने क्या कहा ?

घटना पर जिला प्रशासन ने बताया कि भूस्खलन को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। भूस्खलन से गिरे मलवे की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इसे हटाने में काफी समय लग सकता है। रास्ता बंद होने से दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे हैं और लंबा जाम लग गया है। इसके अलावा बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले तथा वहां से वापस आने वाले यात्रियों के वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी है, जिससे यात्री काफी ज्यादा परेशान हैं।

Tags

chamoliChardhamChhinkaHeavy RainLandslideRishikesh-Badrinath National Highway closedUttarakhandउत्तराखंडचमोलीछिनका
विज्ञापन