पटना। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मांगने को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही। मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास समेत 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहीं आज सीबीआई की […]
पटना। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मांगने को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही। मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास समेत 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहीं आज सीबीआई की टीम ने घोटाले को लेकर तेजस्वी यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।
इससे पहले मामले को लेकर 7 मार्च को पंडारा रोड में स्थित मीसा भारती के आवास पर सीबीआई की टीम लालू यादव से पूछताछ करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने लगभग दो घंटे तक लालू यादव से पूछताछ की थी।
रेलवे में कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन मांगने से जुड़े इस घोटाले को IRCTC घोटाला भी कहा जाता है। 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। जिसमें उनके ऊपर नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लेने के आरोप लगे थे। जिसके बाद मामले में सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में लालू यादव, राबड़ी यादव और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का नाम भी आया था।