Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Maharashtra: अजित पवार के रिटायरमेंट वाले बयान पर लालू यादव का तंज- राजनीति में कोई बूढ़ा नहीं होता

Maharashtra: अजित पवार के रिटायरमेंट वाले बयान पर लालू यादव का तंज- राजनीति में कोई बूढ़ा नहीं होता

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी दांव पेंच लगातार जारी है. एनसीपी गुट बंटने के बाद शरद पवार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कर रहे हैं. यहां पर उनके साथ बेटी सुप्रिया सुले और 13 एनसीपी नेता मौजूद हैं. शरद पवार की बढ़ती उम्र पर की थी टिप्पणी एक दिन पहले अजित पवार […]

Advertisement
अजित पवार के रिटायरमेंट वाले बयान पर लालू यादव का तंज- राजनीति में कोई बूढ़ा नहीं होता
  • July 6, 2023 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी दांव पेंच लगातार जारी है. एनसीपी गुट बंटने के बाद शरद पवार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कर रहे हैं. यहां पर उनके साथ बेटी सुप्रिया सुले और 13 एनसीपी नेता मौजूद हैं.

शरद पवार की बढ़ती उम्र पर की थी टिप्पणी

एक दिन पहले अजित पवार ने शरद पवार की बढ़ती उम्र पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि शरद पवार 83 वर्ष के हो गए हैं अब उनको पार्टी में नए नेताओं को मौका देना चाहिए. अजित पवार का इशारा ये था कि शरद पवार को राजनीति से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.

लालू यादव ने दी ये प्रतिक्रिया

आरेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए अजित पवार के रिटायरमेंट वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि, ‘ क्या सिर्फ लोगों के कहने से राजनेता रिटायर हो जाएंगे? क्या कोई भी बूढ़ा आदमी राजनीति से रिटायर हो सकता है? दरअसल राजनीति से कोई भी रिटायर नहीं हो सकता है. ‘

अजित पवार ने बैठक को बताया गैरकानूनी

बता दें कि यूं तो दिल्ली में शरद पवार पार्टी की कार्यकारिणी बैठक कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में भी अजित पवार इस बैठक को लेकर काफी सक्रिय है. शरद पवार ने कार्यकारिणी बैठक को गैनकानूनी बताया है. उन्होंने बयान जारी किया है कि, पार्टी के विधायक और पदाधिकारियों ने उनको अध्यक्ष चुना है, इसलिए शरद पवार को दिल्ली में कार्यकारिणी बैठक करने का कोई भी अधिकार नहीं है. चुनाव आयोग में पूरा मामला लंबित है.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement