• होम
  • Breaking News Ticker
  • Bihar caste census: हाईकोर्ट के फैसले पर लालू यादव का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा

Bihar caste census: हाईकोर्ट के फैसले पर लालू यादव का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा

पटना। बिहार में जातिगत जनगणना को पटना उच्च न्यायालय से हरी झंडी मिल गई है। आज पटना हाईकोर्ट ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार को बड़ी राहत देते हुए जाति आधारित सर्वे को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। इस बीच कोर्ट के फैसले का राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने स्वागत […]

Bihar caste census: हाईकोर्ट के फैसले पर लालू यादव का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा
inkhbar News
  • August 1, 2023 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार में जातिगत जनगणना को पटना उच्च न्यायालय से हरी झंडी मिल गई है। आज पटना हाईकोर्ट ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार को बड़ी राहत देते हुए जाति आधारित सर्वे को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। इस बीच कोर्ट के फैसले का राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने स्वागत किया है।

लालू यादव ने क्या कहा ?

लालू यादव ने कहा कि हम हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। कोर्ट के फैसले से गरीबों के लिए दरवाजे खुल जाएंगे। सर्वेक्षण के बाद उनकी आर्थिक स्थिति का पता चलेगा और उस आधार पर सरकार उनके लिए योजनाओं का मसौदा तैयार करेगी और इससे विकास के द्वार खुलेंगे। मैं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं, उनकी कड़ी मेहनत के बाद ये काम हो पाया।

चार मई को लगाई थी रोक

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन और न्यायाधीश पार्थ सार्थी की खंडपीठ ने आज इस मामले पर अपना फैसला सुनाया। बता दें कि 17 अप्रैल को इस मामले पर पहली बार हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसके बाद 4 मई को कोर्ट ने जातिगत जनगणना पर रोक लगा दी थी।

याचिका में ये कहा गया था

जाति आधारित जनगणना पर रोक लगाने के लिए दायर की गई याचिकाओं में कहा गया था कि इससे जनता के निजता के अधिकार को उल्लंघन होगा। राज्य सरकार सर्वेक्षण के नाम पर जाति आधारित जनगणना कर रही है जो इसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसके साथ ही सरकार ने इस गणना को करवाने का उद्देश्य नहीं बताया है, इससे लोगों की संवेदनशील जानकारी के दुरुपयोग होने की संभावना है।