श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने गुरुवार को सरेआम एक बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने इस हत्या की जानकारी ली. इतना ही नहीं, कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने पत्र जारी कर चेतावनी दी है कि घाटी में जो भी कश्मीर के डेमोग्राफिक बदलाव में शामिल […]
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने गुरुवार को सरेआम एक बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने इस हत्या की जानकारी ली. इतना ही नहीं, कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने पत्र जारी कर चेतावनी दी है कि घाटी में जो भी कश्मीर के डेमोग्राफिक बदलाव में शामिल होगा, उसका यही अंजाम होगा.
आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने पत्र जारी करते हुए कहा कि ”कुलगाम में हमारे कैडर ने खुफिया जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.” इस घटना में एक बैंक कर्मी विजय कुमार की मौत हो गई. आतंकी संगठन ने खुले तौर पर ये चेतावनी दी है कि “कश्मीर के डेमोग्राफिक बदलाव में जो भी शामिल होगा, उसके साथ यही अंजाम होगा”.
कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ.फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के हालात चिंताजनक हैं. यहां हिंदुओं की भी हत्या हो रही है और मुसलमानों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इससे पता चलता है कि कश्मीर के हालात कैसे हैं.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर यह संकट की स्थिति है. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को सभी राजनीतिक दलों को बुलाना चाहिए. स्थिति से निपटने का एक तरीका खोजें, जो प्रभावी हो। लोगों का दिल जीतने से फर्क पड़ेगा.
खीर भवानी यात्रा रद्द करने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा का पहलू सबसे बड़ा है, हर परिवार सबसे पहले अपनी सुरक्षा चाहता है. वर्तमान स्थिति में कोई सुरक्षा नहीं है. जो कश्मीर घाटी के गांवों में पढ़ाने के लिए जम्मू से गए हैं, उनकी सुरक्षा कहीं नजर नहीं आ रही है.
मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार