कुढ़नी. उत्तर प्रदेश की तीन सीटों के साथ ही आज बिहार की कुढ़नी सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव में भाजपा के केदार गुप्ता और जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी, पहले तो मनोज कुशवाहा आगे चल रहे थे लेकिन 17वें राउंड की वोटिंग में बाज़ी पलट गई और भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता ने 3645 वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है.
समीकरण की बात करें तो ओवैसी व मुकेश सहनी की पार्टियां AIMIM और VIP ने समीकरणों में जगह बनाने के लिए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. ओवैसी ने इस बार भी परंपरागत मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया है. वहीं अपने आधार वोटर सहनी को छोड़कर मुकेश सहनी ने भूमिहार विरादरी से आनेवाले को प्रत्याशी उतारा है.
कुढ़नी के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो साल 2015 वाला ही दृश्य सामने दिखाई दे रहा है. जदयू की तरफ से मनोज कुशवाहा है तो दूसरी ओर बीजेपी ने अति पिछड़ा समाज से आने वाले केदार प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनावी साल में (2015) केदार प्रसाद गुप्ता ने मनोज कुशवाहा को हराया था. बता दें, इस सीट पर 3 लाख से अधिक मतदाताओं में से 57.9 प्रतिशत वोटर्स ने ही अपने मत दिया है.
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव काफी अहमियत रखते हैं. कुढ़नी उपचुनाव को लोकसभा चुनाव के पहले बिहार की राजनीति में सेमीफाइनल माना जा रहा है. बता दें, कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 311728 हैं. इस बार चुनावी मैदान में कुल 13 प्रत्याशी हैं. केदार प्रसाद गुप्ता (बीजेपी), मनोज कुमार सिंह (मनोज कुशवाहा) जेडीयू, उपेंद्र साहनी (राष्ट्रीय जन जन पार्टी), काली कांत झा (SUCI), नीलाभ कुमार (VIP), मो. गुलाम मुर्तुजा (AIMIM), संजय ठाकुर (आदर्श मिथिला पार्टी), सुख देव प्रसाद (जन जन पार्टी), आलोक कुमार सिंह (निर्दलीय), दिनेश कुमार राय (निर्दलीय), विनोद कुमार राय (निर्दलीय), शेखर सहनी (निर्दलीय) और संजय कुमार (निर्दलीय) बतौर प्रत्याशी इस समय मैदान में हैं.
Assembly Elections Results: हिमाचल-गुजरात के नतीजे आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…