कोल्हापुर की घटना महाराष्ट्र के चरित्र के लिए ठीक नहीं – शरद पवार

मुंबई। शरद पवार ने कोल्हापुर में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने ऐसी स्थिति बनाई है। ये समाज के लिए सही नहीं है। आम लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। इसमें राजनीति की कोई आवश्यकता नहीं है। जब इसकी जांच की जाएगी, तो सच्चाई सबके सामने आएगी। महाराष्ट्र एक उदार और शांतिपूर्ण राज्य है। कोल्हापुर और नगर में हुई घटना महाराष्ट्र के चरित्र के अनुरूप नहीं ।

#WATCH | "Unfortunately, some people have created such a situation. This is not right for society…Common people have to pay its price…There is no need for politics in this. When this is investigated, the truth will come before everyone," says NCP chief Sharad Pawar on… pic.twitter.com/sArbrwDIra

— ANI (@ANI) June 8, 2023

शरद पवार ने कहा कि यदि हम सब व्यवस्था का सहयोग करें तो देखेंगे कि इस स्थिति पर तत्काल रोक लग जाती है। कोल्हापुर हो या अन्य शहर, सामाजिक परिवर्तन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है। उस स्थान पर शांति स्थापित करनी चाहिए। छत्रपति साहू और महारानी तारारानी के उदाहरण का अनुसरण करते हुए आम आदमी के हितों की रक्षा की जानी चाहिए।

संजय राउत ने क्या कहा ?

इससे पहले संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक में इन्हें बजरंगबली नहीं मिले तो अब महाराष्ट्र में औरंगजेब ढूढ़ने के लिए आए है। उन्होंने कहा कि कोल्हापुर में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जहां तक मुझे जानकारी है इस झड़प में कोल्हापुर के लोग शामिल नहीं थे। बाहर के लोगों को स्थिति को बिगाड़ने के लिए यहां पर लगाया गया था। साथ ही उन्होंनें शिंदे सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पूछा कि जबसे आपकी सरकार सत्ता में आई है तबसे ऐसा बार-बार क्यों हो रहा है ?

चुनाव जीतने के लिए औरंगजेब का इस्तेमाल

उन्होंने आगे कहा कि आप हिंदुत्व की बात करते हैं तो क्या आपका हिंदुत्व इतना कमजोर है कि किसी शहर में किसी की फोटो कार्यक्रम में उछाल दिया तो आपका हिंदुत्व खतरे में आ जाएगा। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि औरंगजेब को दफनाए हुए महाराष्ट्र में चार सौ साल बीत गए हैं। चार सौ साल बीतने के बाद भी चुनाव जीतने के लिए आपको औरंगजेब लगता है।

इसकी वजह यह है कि कर्नाटक में बजरंग बली ने आपकी कोई मदद नहीं की। इसलिए आपको यहां औरंगजेब की जरूरत है। आखिर किस तरह की राजनीति आप लोग महाराष्ट्र में करने जा रहे हैं। आपके आसपास के लोग ही दंगे करने वाले हैं। सबसे पहले आप उनको कंट्रोल करिए। सही मायने में राज्य की जनता के लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह दंगों को बंद करा दीजिए।

Tags

hindu organization protest in kolhapurkolhapurkolhapur aurangzeb statusKolhapur Bandhkolhapur bandh newskolhapur breakingkolhapur hindu organization protestkolhapur hindu roar morchaKolhapur Newskolhapur news today
विज्ञापन