Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ब्रिटेन: किंग चार्ल्स ने पीएम ऋषि सुनक को सरकार बनाने का न्योता दिया

ब्रिटेन: किंग चार्ल्स ने पीएम ऋषि सुनक को सरकार बनाने का न्योता दिया

नई दिल्ली. भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे, सोमवार को उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना गया, दामाद ऋषि के प्रधानमंत्री बनने पर इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की प्रतिक्रिया सामने आई, उन्होंने कहा कि ऋषि सुनक पर उन्हें गर्व है. आज शाम तक ही ऋषि सुनक की ताजपोशी भी हो […]

Advertisement
Rishi Sunak
  • October 25, 2022 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे, सोमवार को उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना गया, दामाद ऋषि के प्रधानमंत्री बनने पर इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की प्रतिक्रिया सामने आई, उन्होंने कहा कि ऋषि सुनक पर उन्हें गर्व है. आज शाम तक ही ऋषि सुनक की ताजपोशी भी हो सकती है, किंग चार्ल्स ने सरकार बनाने के लिए ऋषि सुनक को न्योता भेज दिया है.

वहीं, सोशल मीडिया पर भी सुनक को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग तरह-तरह से उन्हें भारत और भारतीय संस्कृति से जोड़कर दिखा रहे हैं। जिसने लोगों के चेहरे पर हंसी ला दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मीम जमकर शेयर किया जा रहा है। इस मीम में यूजर्स भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा से सुनक की तुलना कर रहे हैं।

नेहरा को मिली पीएम बनने के बधाई

पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा सोमवार रात से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन ये चर्चा क्रिकेट को लेकर नहीं हो रही है बल्कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री को लेकर हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स आशीष नेहरा की तस्वीर पोस्ट कर ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनने की बधाई दे रहे हैं। दोनों (सुनक-नेहरा) का एक जैसा चेहरा देखर लोग बोल रहे हैं कि ये कुंभ के मेले में बिछड़े हुए भाई हैं।

कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना गया

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक की प्रतिद्वंदी पेनी मॉर्डंट ने सोमवार का पीएम पद की रेस से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सुनक को सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुना गया। बता दें कि ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहे 42 वर्षीय सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से 200 से अधिक सांसदों का समर्थन मिला। उन्हें जीत के लिए सिर्फ 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी।

गुजरात: दिवाली की रात वडोदरा में सांप्रदायिक दंगा, 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस पर भी हमला

‘सितरंग’ ने बांग्लादेश में मचाई तबाही, भारत पहुंचा, पूर्वोत्तर के इन राज्यों में रेड अलर्ट

 

Tags

Advertisement