खतौली. इस समय देश भर में विधानसभा चुनाव की हलचल है, तो वहीं कुछ राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की खतौली सीट भी शामिल है जहाँ उपचुनाव हो रहे हैं. आज खतौली में मतदान किया जा रहा है. खतौली विधानसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 40.2 प्रतिशत […]
खतौली. इस समय देश भर में विधानसभा चुनाव की हलचल है, तो वहीं कुछ राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की खतौली सीट भी शामिल है जहाँ उपचुनाव हो रहे हैं. आज खतौली में मतदान किया जा रहा है. खतौली विधानसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 40.2 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है. वहीं, मैनपुरी में तीन बजे तक 44% वोटिंग हुई है जबकि रामपुर में सबसे कम 26.32 फीसदी मतदान हुआ है.
रालोद ने खतौली के उप चुनाव में पूर्व विधायक मदन भैया को मैदान में उतारकर पश्चिम यूपी में गुर्जरों को साधने की कोशिश की है, वहीं परिसीमन के कारण खेकड़ा विधानसभा का वजूद अब पूरी तरह खत्म हो गया है, दूसरी ओर लोनी में एक के बाद एक तीन हार के बाद मदन भैया भी नई सियासी जमीन की तलाश में थे, ऐसे में उपचुनाव का मौका बना तो रालोद ने मौके पर चौका मारते हुए उन्हें टिकट थमा दिया. अब देखने वाली बात यह होगी कि वह खतौली में कितना दमखम दिखा पाते हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत के बहुचर्चित चेहरों में मदन भैया का नाम शामिल है, बागपत की खेकड़ा विधानसभा सीट से वह चार बार विधायक रह चुके हैं. साल 2012 में परिसीमन हुआ तो खेकड़ा सीट का वजूद ही खत्म हो गया, इसके बाद अपनी सियासत को संवारने के लिए मदन भैया ने गाजियाबाद की लोनी सीट से 2012, 2017 और 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन यहाँ उन्हें सफलता नहीं मिल पाई.
गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट