नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन में बैठे हुए है। इसी बीच आज पहलवानों के समर्थन में महापंचायत होने जा रही है। जिसमें कई खापों के मुख्य आने वाले है। महापंचायत को देखते हुए हरियाणा से सटी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा […]
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन में बैठे हुए है। इसी बीच आज पहलवानों के समर्थन में महापंचायत होने जा रही है। जिसमें कई खापों के मुख्य आने वाले है। महापंचायत को देखते हुए हरियाणा से सटी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं बहादुरगढ़ में दिल्ली से लगती पांच सीमा पर नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा किसी भी संदिग्ध वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि रविवार को खाप प्रतिनिधि और किसान बहादुरगढ़ के रास्ते दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं।
बता दें, इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के बीच पहुंचकर किसानों से धरना प्रदर्शन का समर्थन करने की अपील की थी। इसके बाद अब किसान संगठन के बैनर यहां नजर आने लगे है। वहीं बताया जा रहा है कि रविवार को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतों के लोग जंतर-मंतर पहुंचेंगे।
वहीं किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गई है। अधिकारियों द्वारा दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ने के हालात पर सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाकर चैकिंग करेगी और वाहनों के चेक करने के बाद ही दिल्ली में प्रवेश मिलेगा। अगर किसी वाहन में टेंट, राशन और ऐसा कोई अन्य सामान मिलता है तो उसे सीज किया जाएगा।
वहीं इससे पहले शनिवार को पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए। समर्थन करने आ रहे किसानों और छात्र संगठनों से शांतिपूर्ण रवैया अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसान और छात्र संगठन दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। हम इन सभी संगठनों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते है। कृप्या शांतिपूर्ण रहें, कानून हाथ में न लें।