अमृतसर। राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु के दौरे से पहले अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खालिस्तान संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। हालांकि प्रशासन द्वारा बाद में खालिस्तान के समर्थन में लिखे गए बैनर को उतार दिया गया है।
अतिसंवेदनशील स्पॉट होने के बावजूद खालिस्तान के नारे से लिखा बैनर मिलने के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें, आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अमृतसर आने वाली है। इसके अलावा यहां पर आगे जाकर एक जी-20 की बैठक भी होनी है। जिसके बाद ऐसी घटना के सामने आने से प्रशासन काफी ज्यादा सर्तक हो चुका है।
वहीं एक वायरल वीडियो में आतंकी पन्नू ने बैनर लगाने पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर बैनर पर लिखे गए खालिस्तान समर्थक हमारे द्वारा लगाए गए है। साथ ही उसने 15 से 17 मार्च को बीच अमृतसर-बठिंडा रेलवे मार्ग को बंद करने की भी धमकी दी है।
बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अमृतसर दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान एक दिन अमृतसर में रहेगी। राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद मुर्मू का यह पहला अमृतसर दौरा है। इस दौरान वह श्री हरमंदिर साहिब जी में माथा टेकेंगी और जलियांवाला बाग, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ भी जाएंगी।
इस दौरान सुरक्षा को लेकर पंजाब के डीसीपी लॉ एंड आर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि देश की राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए शहर की सुरक्षा को पांच सेक्टरों में विभाजित करने का फैसला लिया गया है। पहले राष्ट्रपति श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से श्री दरबार, साहिब, जलियांवाला बाग, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और श्री वाल्मीकि तीर्थ के दर्शन करेंगी। जनता को किसी भी प्रकार से समस्या का सामना ना करना पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए दोपहर 12 बजे से एक बजे तक एयरपोर्ट, हॉल गेट, श्री दरबार साहिब का मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसके बाद दोपहर तीन बचे से चार बजे तक इन मार्ग को फिर बंद कर दिया जाएगा।
BCCI: बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी बुमराह की वापसी
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
नई दिल्ली: नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच का आज दूसरा…
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…