लंदन में भारतीय उच्चयोग पर हिंसक प्रदर्शन कराने वाले खालिस्तानी खांडा की मौत

नई दिल्ली। लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हिंसक प्रदर्शन के मास्टमाइंड रहे खालिस्तानी अवतार सिंह खांडा की मौत हो गई है। खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स नाम के उग्रवादी संगठन के चीफ अवतार सिंह खांडा की बर्मिंगम के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अवतार की मौत का कारण ब्लड कैंसर बताया जा रहा है। पहले माना जा रहा था कि खांडा को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है लेकिन उसकी मौत ब्लड कैंसर के कारण हुई है।

खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स को लगा बड़ा झटका

खांडा की मौत के बाद खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स को बड़ा झटका लगा है। बताया जाता है कि खांडा बम बनाने में माहिर था। वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह को 37 दिनों तक छिपाकर रखने में इसी खांडा ने मदद की थी। खांडा को ब्रिटेन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले और तिरंगे के अपमान के बाद गिरफ्तार किया गया था।

अमृतपाल को छिपाने में की थी मदद

बताया जाता है पंजाब में अपने स्लीपर सेल की मदद से अमृतपाल सिंह को 37 दिनों तक छिपाने में मदद की थी। खांडा का पूरा परिवार ही खालिस्तानी आंदोलन से जुड़ा रहा है। केंद्र सरकार ने साल 2015 में ब्रिटेन की सरकार को कुछ संदिग्ध खालिस्तानी नेताओं की एक लिस्ट सौंपी थी, जिसमें खांडा के नाम का जिक्र था।

Tags

avatar singh khanda kon hAvtar Singh KhandaAvtar singh khanda diedindia newsKhalistanKhalistan Liberation Forcekhalistan newskhalistan terroristwho is avtar singh khandaWorld News
विज्ञापन