नई दिल्ली। कनाडा में खालिस्तानी समर्थक 8 जुलाई को एक रैली का आयोजन करने जा रहे है। लेकिन रैली से चार दिन पहले ही कनाडा में भारतीय राजनयिकों के जगह-जगह पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में भारतीय राजनियकों को धमकी भी दी गई है। घटना को लेकर भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को समन जारी कर बुलाया है।
कनाडा में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और महावाणिज्य दूत अपूर्व श्रीवास्तव के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर्स लगाए है। खालिस्तानियों का कहना है कि बीते दिनों कनाडा के सरे में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय राजनयिकों की भी भूमिका है। बता दें, 18 जून को खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी।
Is there any law & order in #Canada ❓#Khalistan supporters issuing open threat to India 🇮🇳 and our Diplomats in Canada.
PM Justin Trudeau had been commenting on Kissan Andolan, why is he silent now❓
Harbouring terror will only bring terror home. pic.twitter.com/SQH5WVs5yj— Tejinder Singh Renu 🇮🇳 (@bobbyrenu) July 3, 2023
घटना पर कनाडा की विदेश मंत्री मेलिनी जॉली का बयान आया है। विदेश मंत्री मेलिनी जॉली ने कहा कि हमारी सरकार भारतीय राजनयिकों के संपर्क में हैं। कनाडा विएना कॉन्वेंशन के तहत राजनयिकों की सुरक्षा को गंभीरता से लेता है। हम 8 जुलाई को होने वाली रैली को लेकर भी सतर्क है। ऐसा कोई भी आयोजन कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इससे पहले सोमवार को भी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने सहयोगी देशों कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से खालिस्तानियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। इससे पहले भी कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकाली गई थी। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।