उमेश पाल हत्याकांड: खालिद जफर के घर से 2 विदेशी बंदूक और एक तलवार बरामद

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के करीबियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चल रहा है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम के आवास की भी तोड़फोड़ शुरू कर दी गई है। इस दौरान खालिद जफर के घर से दो विदेशी बंदूकों […]

Advertisement
उमेश पाल हत्याकांड: खालिद जफर के घर से 2 विदेशी बंदूक और एक तलवार बरामद

Vikas Rana

  • March 1, 2023 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के करीबियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चल रहा है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम के आवास की भी तोड़फोड़ शुरू कर दी गई है। इस दौरान खालिद जफर के घर से दो विदेशी बंदूकों के अलावा एक तलवार मिली है।

बता दें, माफिया अतीक अहमद गिरोह के सदस्य खालिद जफर ने प्राधिकरण से बिना नक्शा पास करवाए मनमाने तरीके से दो सौ वर्गगज में दो मंजिला मकान बनवा दिया था। इसको लेकर पीडीए ने आठ वर्ष पहले नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था, लेकिन वो अपना पक्ष रखने के लिए नहीं आए जिसके चलते डेढ़ वर्ष पहले उनके मकान को गिराने का आदेश जारी कर दिया गया था। यह कार्रवाई उसी के तहत की गई है।

गुड्डू मुस्लिम के घर को तोड़ा गया

इस दौरान प्रशासन ने गुड्डू मुस्लिम के घर को तोड़ना शुरू कर दिया है। अवैध संपत्ति को गिराने के दौरान कई थानों की फोर्स के अलावा आरएएफ के जवान और पीडीए के कर्मचारी मौजूद है। कार्रवाई के दौरान रास्ते को दोनों तरफ से सील कर दिया गया है। इस दौरान किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा घर के समान को बाहर निकाल दिया गया है।

कौन गुड्डू मिया

बता दें, उमेश पाल की हत्या में नामजद गुड्डू मियां 22 साल पहले एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में खोराबार थाने में जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी बिहार के बेउर जेल के सामने हुई थी, जहां पर एक बड़े नेता के हत्या की सुपारी लेने गया था। जेल के बाहर से तत्कालीन एसओडी प्रभारी ओपी तिवारी ने गुड्डू और सुल्तानपुर के उसके एक साथी को गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार को हुई थी उमेश पाल की हत्या

गौरतलब है कि, शुक्रवार को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने हत्या की इस वारदात को सिर्फ 44 सेकेंड में ही अजांम दिया। पेशी के लिए कोर्ट आए उमेश का बदमाश काफी वक्त से पीछा कर रहे थे और जैसे ही वह गाड़ी से उतरे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

Advertisement