प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के करीबियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चल रहा है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम के आवास की भी तोड़फोड़ शुरू कर दी गई है। इस दौरान खालिद जफर के घर से दो विदेशी बंदूकों के अलावा एक तलवार मिली है।
बता दें, माफिया अतीक अहमद गिरोह के सदस्य खालिद जफर ने प्राधिकरण से बिना नक्शा पास करवाए मनमाने तरीके से दो सौ वर्गगज में दो मंजिला मकान बनवा दिया था। इसको लेकर पीडीए ने आठ वर्ष पहले नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था, लेकिन वो अपना पक्ष रखने के लिए नहीं आए जिसके चलते डेढ़ वर्ष पहले उनके मकान को गिराने का आदेश जारी कर दिया गया था। यह कार्रवाई उसी के तहत की गई है।
इस दौरान प्रशासन ने गुड्डू मुस्लिम के घर को तोड़ना शुरू कर दिया है। अवैध संपत्ति को गिराने के दौरान कई थानों की फोर्स के अलावा आरएएफ के जवान और पीडीए के कर्मचारी मौजूद है। कार्रवाई के दौरान रास्ते को दोनों तरफ से सील कर दिया गया है। इस दौरान किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा घर के समान को बाहर निकाल दिया गया है।
बता दें, उमेश पाल की हत्या में नामजद गुड्डू मियां 22 साल पहले एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में खोराबार थाने में जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी बिहार के बेउर जेल के सामने हुई थी, जहां पर एक बड़े नेता के हत्या की सुपारी लेने गया था। जेल के बाहर से तत्कालीन एसओडी प्रभारी ओपी तिवारी ने गुड्डू और सुल्तानपुर के उसके एक साथी को गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि, शुक्रवार को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने हत्या की इस वारदात को सिर्फ 44 सेकेंड में ही अजांम दिया। पेशी के लिए कोर्ट आए उमेश का बदमाश काफी वक्त से पीछा कर रहे थे और जैसे ही वह गाड़ी से उतरे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…