असद के एनकाउंटर पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान, उमेशपाल के हत्यारों का होगा ये ही हश्र

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। असद और गुलाम दोनों 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे। दोनों के ऊपर पांच लाख […]

Advertisement
असद के एनकाउंटर पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान, उमेशपाल के हत्यारों का होगा ये ही हश्र

Vikas Rana

  • April 13, 2023 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। असद और गुलाम दोनों 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे। दोनों के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि असद अहमद ने ही उमेश पाल पर सबसे ज्यादा गोलियां बरसाई थी। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है।

क्या बोले उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, अतीक के बयानों को ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है। जो किसी की हत्या करेगा उसे कानून के हिसाब से फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए। यूपी एसटीएफ की इस कार्रवाई से पूरे उत्तर प्रदेश में खुशी है। ऐसे अपराधियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। मैं इस कार्रवाई के लिए यूपी एसटीएफ को बधाई देना चाहता हूं। उनके द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। यह अपराधियों के लिए एक संदेश है कि यह नए भारत का उत्तर प्रदेश है।

पेश के लिए प्रयागराज आया है अतीक

बता दें कि असद अहमद का एनकाउंट ऐसे वक्त में हुआ है, जब माफिया अतीक अहमद कोर्ट में पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया है। यूपी पुलिस की एक टीम बुधवार को गुजरात की साबरमती जेल से अतीक को प्रयागराज लाई है। अतीक के साथ उसका भाई अशरफ बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है।

24 फरवरी को उमेश की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की हत्या कर दी गई। उमेश जब अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान गली के बाहर कार से निकलते वक्त उनके ऊपर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उमेश के साथ ही उनके दो गनर्स की भी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में उमेश की पत्नी ने अतीक, उसके भाई अशरफ सहित 9 लोगों पर केस दर्ज कराया था। प्रयागराज पुलिस इस मामले में अभी अतीक के बेटे असद सहित 5 शूटरों की तलाश कर रही थी। इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस बीच आज पुलिस ने असद और गुलाम को मार गिराया।

Advertisement