Kerala के मलप्पुरम में नाव पलटने से 20 लोगों की मौत

Inkhabar, Kerala। रविवार को Kerala के मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के पास एक हाउसबोट पलट गई। इस हादसे में अबतक 21 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि Kerala में हुए इस हादसे में 40 लोग नाव में सवार थे, फिलहाल बचाव अभियान जारी है।

घटना को लेकर क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी शिजू केके ने बताया कि, अब तक हमने 20 लाशें बरामद की हैं। हमें नाव पर सवार लोगों की सही संख्या का पता नहीं है, इसलिए हम ये पता लगाने के लिए खोज जारी रखे हुए हैं कि क्या और भी पीड़ित कीचड़ में फंसे हुए हैं या नहीं।

Kerala के स्वास्थ्य मंत्री का बयान

घटना को लेकर Kerala के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्थिति का आकलन करने के लिए आपात बैठक बुलाई है। इस दौरान वीना जॉर्ज ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकार द्वारा घायलों के बेहतर उपचार के अलावा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। ताकि शवों को जल्द से जल्द परिजनों को सौंपा जा सके।

Kerala के मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?

इसके अलावा Kerala के सीएम विजयन आज घटनास्थल का दौरा करते हुए घटना की जानकारी भी लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, हादसे को लेकर सोमवार को राज्य में आधिकारिक शोक का दिन घोषित किया गया है और पीड़ितों के सम्मान में सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।

Kerala घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख

Kerala में हुई घटना को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि Kerala के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। इसके अलावा पीएम ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए अनुग्रह राशि प्रदान करने की भी घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि इस घटना में बोट के पलटने से अभी तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने के लिए आए थे।

Tags

Houseboat capsized in keralainkhabarKeralakerala boatKerala boat accidentkerala boat accident 20 deathkerala boat capsizedkerala cmKerala latest newskerala news hindi
विज्ञापन