लखनऊ। केरल में रविवार रात को कोझिकोड जिले के पास चलती ट्रेन में आग लगने के मामले को लेकर यूपी एटीएस ने कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर से एक गिरफ्तारी की है। एटीएस ने मामले पर शाहरुख सैफी को हिरासत में लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। यूपी एटीएस ने शाहरुख को बुलंदशहर के स्याना कोतवाली के अकबराबाद से पकड़ा है।
बता दें, राज्य सरकार द्वारा बनाई एसआईटी ने यात्रियों से बातचीत के जरिए आरोपी का स्कैच तैयार किया था। जिसके बाद एसआईटी से सूचना मिलने के बाद एटीएस स्केच के जरिए शाहरुख तक पहुंची है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध का सह यात्रियों से सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। बताया जा रहा है शाहरुख के चार भाई हैं। जिसमें से दो भाई गाजियाबाद और दो भाई बुलंदशहर में रहते हैं। वहीं शाहरुख पेशे से कारपेंटर है। मामले में टेरर एंगल से भी इनकार नहीं किया है, इसलिए नेशन इंवेस्टीगेशन एजेंसी की एक टीम को केरल के कन्नूर पहुंच गई है।
बता दें, घटना रविवार रात करीब 9.50 की है। कोझिकोड रेलवे स्टेशन के पास अलपुझा- कन्नूर एक्सप्रेस के डी-1 कोच में एक अज्ञात व्यक्ति ने सह-यात्रियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कुछ लोग जान बचाने के लिए बोगी से भी कूद गए थे। जहां आग लगने से एक शिशु समेत चार लोगों की मौत हुई है, वहीं आग लगने से नौ लोगों के झुलसने की भी खबर है। फिलहाल आग से झुलसे लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन कन्नूर पहुंची तो कुछ यात्रियों ने घटना के बाद एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों की खबर सामने आने के बाद पटरियों का निरीक्षण किया गया है। जहां उन्हें महिला और बच्चे सहित तीन शव बरामद हुए इनमें मृतकों के नाम मत्तनूर निवासी रहमत, उसकी बहन और उसकी दो साल की बेटी के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को आतंकी हमले होने का भी शक है। बता दें, पुलिस को पटरियों से एक बैग बरामद हुआ था जिसमें पेट्रोल की एक बोतल और दो मोबाइल फोन मिले हैं।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…