हैदराबाद. इस समय देश भर में डेंगू कहर बरपा रहा है. केरल में भी डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके चलते सरकार ने यहाँ के सात जिलों में अलर्ट जारी कर दिया था. इसके अलावा ग्वालियर में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. डेंगू पूरे जिले में […]
हैदराबाद. इस समय देश भर में डेंगू कहर बरपा रहा है. केरल में भी डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके चलते सरकार ने यहाँ के सात जिलों में अलर्ट जारी कर दिया था. इसके अलावा ग्वालियर में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
डेंगू पूरे जिले में कहर बरपा रहा है, लेकिन मुरार क्षेत्र इसके लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील है, यहां इस साल अब तक 152 मामले आ चुके हैं, पिछले साल भी मुरार क्षेत्र के कई इलाकों में डेंगू ने कोहराम मचाया था और 800 से ज्यादा मामले सामने आए थे, इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों का इस क्षेत्र पर कोई ध्यान नहीं है, जहाँ भी डेंगू के मरीज मिलते हैं, सिर्फ वहां जाकर लार्वा का सर्वे किया जाता है, इससे अन्य स्थानों पर लार्वा नष्ट नहीं हो पाता है. इसके अलावा डेंगू के लिए दूसरा संवेदनशील क्षेत्र ग्वालियर है, यहां इस साल अब तक 83 मामले सामने आ चुके हैं.
Mainpuri उपचुनाव में BJP का शाक्य दांव! शिवपाल के करीबी को बनाया उम्मीदवार