• होम
  • Breaking News Ticker
  • Kerala Blast: सरेंडर करने से पहले आरोपी ने फेसबुक लाइव कर बताया बम धमाके के पीछे का कारण

Kerala Blast: सरेंडर करने से पहले आरोपी ने फेसबुक लाइव कर बताया बम धमाके के पीछे का कारण

नई दिल्ली: केरल के कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाकों(Kerala Blast) की जिम्मेदारी लेकर डोमिनिक मार्टिन ने त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया है। सरेंडर करने से पहले त्रिशूर ने फेसबुक पर एक लाइव किया है, जिसमें उसने धमाके करने के पीछे की वजह बताई है। उसका कहना है कि ईसाई धर्म के […]

Kerala Blast: सरेंडर करने से पहले आरोपी ने फेसबुक लाइव कर बताया बम धमाके के पीछे का कारण
inkhbar News
  • October 29, 2023 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: केरल के कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाकों(Kerala Blast) की जिम्मेदारी लेकर डोमिनिक मार्टिन ने त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया है। सरेंडर करने से पहले त्रिशूर ने फेसबुक पर एक लाइव किया है, जिसमें उसने धमाके करने के पीछे की वजह बताई है। उसका कहना है कि ईसाई धर्म के यहोवा के विचारधारा खतरनाक हैं।

आरोपी ने ये वजह बताई

केरल में किए गए इस ब्लास्ट(Kerala Blast) की वजह बताते हुए डोमिनिक मार्टिन ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा है कि भले ही वह यहोवा से सम्बन्ध रखता है, पर वो इनके विचारधाराओं के सख्त खिलाफ है। उसका कहना है कि यहोवा की विचारधारा गलत है और वे झूठ फैला रहे हैं। साथ ही वे लोग देश के लिए खतरनाक हैं। ये छोटे बच्चों के मन में नफरत भर रहे हैं।

मार्टिन ने फेसबुक लाइव के दौरान ये भी कहा कि कोई उसे ढूंढने की कोशिश न करे। वो खुद ही पुलिस के सामने सुरेंदर करने जा रहा है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: Kerala: केरल बलास्ट मामले में एक सख्स ने किया सरेंडर, यूपी पुलिस भी हाई अलर्ट

एक के बाद एक हुए तीन धमाके

केरल के एर्नाकुलम में स्थित कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय के यहोवा के साक्षी समूह की प्रार्थना सभा हो रही थी। तीन दिन की इस प्रार्थना सभा का आज आखिरी दिन था। इस दौरान यहां पर दो हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद थे। तभी सुबह के साढ़े नौ बजे एक साथ यहां एक के बाद एक 3 धमाके हुए। इस धमाके में 41 लोग घायल हो गए, वहीं दो लोगों की मौत हो गई।

खबर मिलते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से संपर्क किया और कोच्चि से एक एनआईए की टीम को एर्नाकुलम के लिए रवाना कर दिया है।