केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर सोच लेना कि आप लंबे-लंबे पावर कट के लिए बटन दबाने जा रहे है. नहीं तो झाड़ू का बटन दबा देना. केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में कितने घंटे बिजली कटौती होती है. पूरे देश में केवल दिल्ली और पंजाब ही ऐसे राज्य हैं जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और जहां बिजली मुफ़्त मिलती है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान केजरीवाल ने छह रेवड़ियों का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी सत्ता में आती है तो बिजली और पानी का बिल चुकाना पड़ेगा. केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि बीजेपी शासित 20 राज्यों में 24 घंटे बिजली भी नहीं आती है.
केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में पावर कट नहीं लगता है. इनके 20 राज्यों में से एक भी राज्य दिल्ली जैसा नहीं हैं. जहां पर 24 घंटे बिजली हो. बीजेपी की गुजरात में 30 साल से सरकार है. वहां पर 24 घंटे बिजली नहीं रहती है. केवल हमें 24 घंटे बिजली देनी आती है. बीजेपी को नहीं आती. अगर आपने दिल्ली में आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया और बीजेपी को वोट दिया तो दिल्ली के अंदर भी 8-10 घंटे के पावर कट लगने चालू हो जाएंगे.
केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर सोच लेना कि आप लंबे-लंबे पावर कट के लिए बटन दबाने जा रहे है. नहीं तो झाड़ू का बटन दबा देना. केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में कितने घंटे बिजली कटौती होती है. पूरे देश में केवल दिल्ली और पंजाब ही ऐसे राज्य हैं जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और जहां बिजली मुफ़्त मिलती है. हमें सरकार बनाये हुए महज 10 साल हुए हैं और हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली मुफ़्त कर दी है. उन्होंने कहा कि यूपी में अपने रिश्तेदार को फोन करके पूछ लो कितने हजार रुपए का उनका महीने का बिल आता है.
फ्री बिजली, नो पावर कट
20 हजार लीटर पानी मुफ्त
मुफ्त और शानदार शिक्षा
महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा
शानदार मोहल्ला क्लीनिक
बुजुर्गों की फ्री तीर्थ यात्रा
ये भी पढ़े: Jaguar का बदला Logo, Elon Musk ने पूछा लिया ऐसा सवाल कि आ गया चाय पर चर्चा का निमंत्रण