नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने शराब घोटला मामले में समन भेजा गया है। इसके बाद शनिवार को अरविंद केजरीवाल सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी और सीबीआई पर कई आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने ये भी कहा कि जिन 14 फोन के तोड़े जाने का दावा ईडी- सीबीआई कर […]
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने शराब घोटला मामले में समन भेजा गया है। इसके बाद शनिवार को अरविंद केजरीवाल सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी और सीबीआई पर कई आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने ये भी कहा कि जिन 14 फोन के तोड़े जाने का दावा ईडी- सीबीआई कर रही है वह सभी जिंदा हैं।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चिल्लाकर शराब घोटाला कह रही है। सारा काम छोड़कर सारी एजेंसी इसकी जांच में जुटी हुई है, लेकिन जांच में क्या मिला ? ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए, जबकि ईडी के डॉक्यूमेंट में 14 फोन के 3 IMEI नंबर लिखे गए हैं।
उन्होंने कहा कि ईडी के सीजर मेमो के मुताबिक 4 फोन ईडी के पास हैं और 1 फोन सीबीआई के पास, बाकी 9 फोन जिंदा हैं, कोई न कोई इन फोनों का इस्तेमाल कर रहा है। वो मनीष सिसोदिया के फोन नहीं हैं। ईडी और सीबीआई ने कोर्ट को गुमराह किया और कोर्ट में झूठा सबूत पेश किया। झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की है।
इतनी रेड हो चुकी हैं, लेकिन जांच एजेंसी को मिला कुछ नहीं है। अगर मिला है तो वो पेसे हैं कहां। फिर आरोप लगाया गया कि गोवा के चुनाव में 100 करोड़ रुपए खर्च हुए। जांच के नाम पर लोगों को दबाया जा रहा हैं। मैं मोदी जी को कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी को टारगेट किया गया, उस तरह किसी भी पार्टी को टारगेट नहीं किया गया।