• होम
  • Breaking News Ticker
  • ऑटो वाले के घर खाने के लिए पहुंचे केजरीवाल, 2013 की तरह फिर करेंगे कमाल!

ऑटो वाले के घर खाने के लिए पहुंचे केजरीवाल, 2013 की तरह फिर करेंगे कमाल!

आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऑटो चालक के घर खाना खाने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान कई लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं। 

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • December 10, 2024 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ कोंडली इलाके में नवनीत कुमार नाम के ऑटो चालक के घर लंच करने गए । इसके बाद उन्होंने दिल्ली के ऑटो चालकों को लेकर पांच बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अगर किसी ऑटो चालक की बेटी की शादी होती है तो सरकार एक लाख रुपये आर्थिक मदद देगी।

2013 में भी ऑटो चालकों ने दिया था साथ

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मेरा ऑटो चालकों से बहुत पुराना रिश्ता है। मुझे याद है कि 2013 में जब मेरी नई पार्टी बनी थी, तब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय दिल्ली में ऑटो चालकों का अपमान किया जाता था। मैंने ऑटो चालकों के समर्थन में एक बैठक की थी। ये लोग सिस्टम के शिकार हैं। अगर हमारी सरकार बनती है तो हम सिस्टम को ठीक करेंगे। हमारी सरकार आने के बाद हमने कई काम किए। कल मैंने ऑटो चालकों के साथ घर पर बैठक की। उन्होंने मुझे खाने पर घर बुलाया। उन्होंने मुझे बहुत अच्छा खाना खिलाया। मैं कह सकता हूं कि मैंने ऑटो चालकों का नमक खाया है।”

ऑटो चालक नवनीत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करके नमक का कर्ज चुका दिया है। वह घर आए, खाना खाया और परिवार से मिले। परिवार बहुत खुश है। नवनीत ने कहा कि उन्होंने पहले भी ऑटो चालकों के लिए बहुत कुछ किया है और आगे भी करते रहेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने की पांच घोषणाएं

ऑटो चालकों के लिए 10 लाख तक का बीमा।

ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख की सहायता।

ऑटो चालकों की वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपये।

ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी।

पूछो ऐप फिर से शुरू किया जाएगा।

Also Read- सलमा खान ने बर्थडे पर सौतन के साथ लगाया ठुमका, डांस का वीडियो वायरल

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, तुरंत भरें फॉर्म